आज एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो अद्भुत है। इस वीडियो में आप देखेंगे कि आज भी शिवलिंग को नदी आकर उनके पांव धोती है। बताया जा रहा है कि ये दृश्य कर्नाटक के एक शहर सिरसी में शलमाला नाम की नदी का है, यह नदी अपने आप में खास है क्योंकि इस नदी में एक साथ हजारों शिवलिंग बने हुए हैं।
आपको बता दें कि इस नदी के अंदर हजारों शिवलिंग हैं जिसके कारण इस नदी के स्थान को सहस्त्रलिंग नाम से जाना जाता है। इसे लेकर कई सारी कहानियां भी प्रचलित है। लेकिन आपको बता दें कि ऐसा अद्भुत दृश्य पृथ्वी पर आपने कभी नहीं देखा होगा।