Trending Now
                                    
                                    बसपा से बाहर हुए नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने मायावती पर आरोपों की झड़ी लगाते हुए कई ऑडियो बम फोड़े. मायावती की इन कथित फोन रिकॉर्डिंग को जिसने भी सुना, वो हैरान रह गया. नसीमुद्दीन ने एक के बाद एक कई अलग-अलग ऑडियो सुनाए, जिनमें कथित तौर पर मायावती ने उनसे 50 करोड़ रुपए की मांग की, तीन विधानसभा सीटों का पूरा हिसाब ना होने की शिकायत की,
कई मंडलों में नई ज्वाइनिंग करने वालों से हिसाब जमा कराने को कहा, मुसलमान उम्मीदवारों से पैसा जमा कराने के निर्देश दिए और हर बात पर नसीमुद्दीन यही कहते सुने गए कि बहनजी जो आप कहेंगी वो मैं करूंगा लंबे समय तक मायावती के विश्वास पात्र रहे नसीमुद्दीन सिद्दीकी का दावा है कि उनके पास मायावती के ऐसे करीब 150 ऑडियो टेप हैं.
आगे देखें ऑडियो क्लिप जिसमे मायावती के कारनामों का होगा पर्दापाश
                    loading...
                  
                  
                  
                  
                