रेलगाड़ी से उत्तराखंड में चारधाम के दर्शन! 61 सुरंगों से होकर गुजरेगी ट्रेन

प्रदेश के चारों धामों, बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री को आपस में जोड़ने के लिये

203
Share on Facebook
Tweet on Twitter

चारधाम की यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों को जल्द ही मोदी सरकार सौगात देने वाली है.जिसके तहत उत्तराखंड में चार धाम की यात्रा करने वालों को जल्द ही रेल कनेक्टिविटी मिलेगी. अब श्रद्धालुओँ को मोक्ष प्राप्ती के लिए जद्दोजहद नहीं करनी पड़ेगी और आसानी से रेलगाड़ी से चार धाम का दर्शन कर सकेंगे.

साल 2017-18 के बजट में 120.92 करोड़ रुपये की लागत से अंतिम सर्वेक्षण कार्य को मंजूरी दी गई. उत्तराखंड के पहाड़ों पर स्थित चार धाम को रेल संपर्क मुहैया कराने के उद्देश्य से रेलवे इस हफ्ते अंतिम स्थान सर्वेक्षण शुरू करेगा. रेलवे के सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) को देहरादून और कर्णप्रयाग के रास्ते चार धाम- गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ और केदारनाथ – के रेल संपर्क के लिये अंतिम सर्वेक्षण करने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है.

1 of 2

loading...