“27 साल जेल में गुजारने के बाद बने पहले अश्वेत राष्ट्रपति” नेल्सन मंडेला… की अनोखी कहानी…

पहले अश्वेत राष्ट्रपति की अनोखी कहानी...

1145
Share on Facebook
Tweet on Twitter

मंडेला में एक लीडर की क्वालिटी शुरू से ही थी वो 1942 से ही राजनीति से जुड़ गए थे और 1944 में उन्होंने अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस ज्वाइन कर ली, जिसने रंगभेद के खिलाफ आंदोलन चला रखा था। इसी साल उन्होंने अपने दोस्त और सहयोगियों के साथ मिलकर अफ्रीकन नेशनल कांग्रेस यूथ लीग की स्थापना की। 1994 में देश में हुए रंगभेद रहित चुनाव में उन्हें भारी जीत मिली। उन्होंने पहले अश्वेत राष्ट्रपति के तौर पर देश में सरकार बनाई और पहले अश्वेत राष्ट्रपति बने|

मंडेला का जन्म साउथ अफ्रीका की बासा नदी के किनारे ट्रांस्की के मवेजों गांव में 18 जुलाई, 1918 को हुआ था। उनके पिता ने उन्हें रोहिल्लाहल्ला मंडेला नाम दिया था, जिसे स्कूल में टीचर ने बदलकर नेल्सन कर दिया। नेल्सन के पिता ‘गेडला हेनरी’ गांव के प्रधान थे। नेल्सन की फैमिली का संबंध इलाके की शाही फैमिली से था। अठारहवीं शताब्दी में यह इस क्षेत्र का प्रमुख शासक परिवार रहा था, जब तक कि यूरोप ने इस क्षेत्र पर अधिकार नहीं कर लिया।

2 of 2

Loading...
Loading...