Trending Now
अमेरिका के टेक्सास में रहने वाले होरासियो विलेगस ने 2015 में डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने की भविष्यवाणी करने के बाद अब एक नई भविष्यवाणी की है. ये नई भविष्यवाणी विश्वयुद्ध की है.विलेगस जो खुद को भगवान का दूत बताते हैं, उनके मुताबिक इस महीने की 13 तारीख से शुरू हो जाएगा विश्वयुद्ध. माना जा रहा है की होरासियो अपने आप को भगवान् का दूत मानते हैं और वो जो भी कहते हैं सच हो जाता है, उनके मुताबिक़ 13 मई से तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो जाएगा और सारी दुनिया में तबाही ही तबाही होगी|
उत्तर कोरिया और सीरिया को लेकर अमेरिका की रणनीति अब किसी से छिपी हुई नहीं है. और अंदेशा जताया जा रहा है कि कभी भी बड़ी जंग छिड़ सकती है. पूरी दुनिया को डराते हुए विलेगस ने ये भी भविष्यवाणी की है कि ये महायुद्ध पूरी तरह से परमाणु युद्ध होगा. और इसमें मौत और तबाही बेहिसाब होगी. जिसमें दुनिया का एक बड़ा हिस्सा खत्म हो जाएगा. उत्तर कोरिया के लगातार परीक्षण के बाद हालांकि ये कयास तो काफी पहले से लगाया जा रहा था.
loading...