पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा के आरोपों के बाद से मीडिया से भाग रहे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन सोमवार को जैन मंदिर दर्शन करने पहुंचे. जब मीडिया ने उनसे कपिल मिश्रा की ओर से लगाए आरोपों पर बातचीत करना चाहा, तो उन्होंने इस पर कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.
जैन ने सिर्फ इतना ही कहा कि वह यहां मंदिर आए हैं. यहां पर वह इस पर बात नहीं कर सकते हैं. वहीं, रविवार से जैन ने अपने घर के कैंपस में मीडिया की एंट्री भी बंद कर रखी है. वह इन आरोपों को लेकर मीडिया से बात नहीं करना चाहते हैं. हालांकि कपिल मिश्रा के आरोपों के बाद उन्होंने रविवार शाम मुख्यमंत्री केजरीवाल से भी मुलाकात की थी, लेकिन वहां भी उन्होंने मीडिया से किनारा काटा था.