मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए रविवार को देशभर में हुई राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी-नीट) में केरल के कन्नूर से कुछ परेशान करने वाली खबरें आईं। एक लड़की ने आरोप लगाया कि परीक्षा में बैठने से पहले उससे उसके अंतर्वस्त्र उतरवाए गए। परीक्षा के बाद उसने यह बात अपनी मां को बताई। बेटी की दास्तां सुन मां बेहद दुखी हुईं। बताया जा रहा है कि लड़की के साथ ऐसा व्यवहार नए नियमों के तहत किया गया।
लड़की की मां ने यह दास्तां मीडिया को बड़े दुखी मन से भी कहा, ‘मेरी बेटी परीक्षा केंद्र के अंदर गई और फिर लौट कर उसने अपने ऊपरी अंतर्वस्त्र मुझे दिए।’ ऐसी फजीहत के बाद लड़कियों के सही तरीके से परीक्षा दे पाने पर सवाल उठे। इसी तरह एक अन्य महिला परीक्षार्थी के पिता ने बताया कि उनकी बेटी ने जीन्स पहन रखी थी, जिसमें पॉकेट और मेटल के बटन थे, जिसे हटाने को कहा गया। और उस के बाद उन्होंने मेरे बेटी ….