कश्मीर में पाकिस्तानी और सऊदी टीवी चैनलों के दुष्प्रचार पर संज्ञान लेते हुए गृह विभाग ने 34 चैनलों के प्रसारण को प्रतिबंधित कर दिया है। वादी में कई निजी केबल नेटवर्क सऊदी अरब, दुबई और पाकिस्तान से संचालित होने वाले टीवी चैनलों का प्रसारण करते हैं।
इनमें से कइयों पर सिर्फ कट्टर इस्लामिक जिहादी एजेंडे का प्रसार होता है तो कइयों पर सिर्फ भारत विरोधी दुष्प्रचार चलता है।विदेशी चैनलों के प्रसारण से हो रहे नुकसान को लेकर बीते दिनों खुफिया तंत्र ने भी अलर्ट जारी किया था। राज्य के प्रमुख गृहसचिव आरके गोयल ने आदेश जारी कर पीसी टीवी उर्दू, पीस टीवी इंग्लिश, एआरवाई क्यूटीवी, मदनी चैनल, नूर टीवी, हादी टीवी, पैगाम, हिदायत,
आगे जानिए और कोन कोन से बड़े टीवी चैनेल बंद हुए कश्मीर में
Loading...
Loading...