देश की अखंडता के लिए मोदी सरकार का बड़ा फैसला ,, अब ये सारे बड़े चैनेल होंगे बंद कश्मीर में

इनमें से कइयों पर सिर्फ कट्टर इस्लामिक जिहादी एजेंडे का प्रसार होता है तो कइयों पर सिर्फ भारत विरोधी दुष्प्रचार चलता है।

4080
Share on Facebook
Tweet on Twitter

कश्मीर में पाकिस्तानी और सऊदी टीवी चैनलों के दुष्प्रचार पर संज्ञान लेते हुए गृह विभाग ने 34 चैनलों के प्रसारण को प्रतिबंधित कर दिया है। वादी में कई निजी केबल नेटवर्क सऊदी अरब, दुबई और पाकिस्तान से संचालित होने वाले टीवी चैनलों का प्रसारण करते हैं।

इनमें से कइयों पर सिर्फ कट्टर इस्लामिक जिहादी एजेंडे का प्रसार होता है तो कइयों पर सिर्फ भारत विरोधी दुष्प्रचार चलता है।विदेशी चैनलों के प्रसारण से हो रहे नुकसान को लेकर बीते दिनों खुफिया तंत्र ने भी अलर्ट जारी किया था। राज्य के प्रमुख गृहसचिव आरके गोयल ने आदेश जारी कर पीसी टीवी उर्दू, पीस टीवी इंग्लिश, एआरवाई क्यूटीवी, मदनी चैनल, नूर टीवी, हादी टीवी, पैगाम, हिदायत,

आगे जानिए और कोन कोन से बड़े टीवी चैनेल बंद हुए कश्मीर में

Loading...
Loading...