वहीं कुमार विश्वास ने भी एक ट्वीट के जरिए भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई जारी रखने की बात कही है. हालांकि उन्होंने कपिल मिश्रा को पद से हटाए जाने के बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.बता दें कि राजेंद्र पॉल गौतम सीमापुरी से विधायक है. वहीं कैलाश गहलोत नजफगढ़ से विधायक हैं. हालांकि इन दोनों को अभी तक कोई पोर्टफोलियो नहीं दिया गया है.
इससे पहले शनिवार को सीएम अरविंद केजरीवाल के घर पर दिल्ली के तमाम विधायकों और जिला प्रभारियों की एक बड़ी बैठक बुलाई गई थी. पार्टी सूत्रों के मुताबिक विधायकों को विधानसभा अध्यक्ष और सचिव की जिम्मदारियों को दोबारा तय करने के निर्देश दिए गए हैं. बैठक में पार्टी से सस्पेंड अमानतुल्ला खान भी पहुंचे. खान की मौजूदगी ने फिलहाल कई सवाल खड़े कर दिए हैं. खबर ये भी है कि एमसीडी चुनाव में टिकट बंटबारे से नाराज़ कई विधायक संगठन में हो रहे नए बदलाव से भी नाराज हैं बैठक के बाद मंत्री गोपाल राय ने कहा कि यहां सभी मसलों पर चर्चा हुई, संगठन में बड़े बदलाव रहे हैं, जिसके बारे में जानकारी सोमवार को दी जाएगी. उन्होंने कहा कि अब पार्टी में कोई नाराज नहीं है. तमाम नेताओं ने कई तरह के प्रपोजल दिए हैं जिस पर चर्चा करके सोमवार को प्लान बताया जाएगा.