दो भारतीय जवानों के सिर कलम करने की घटना के बाद भारतीय सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब देने की पूरी तैयारी कर ली है। जम्मू-कश्मीर में राजौरी से लेकर पुंछ तक नियंत्रण रेखा पर सेना ने बोफोर्स तोपें तैनात कर दी हैं।
जगह–जगह छोटी तोपें भी लगाई गई हैं। बोफोर्स तोपों की जगह हर दो-तीन घंटे बाद बदली जा रही है, ताकि दुश्मन को पता न चल सके। उधर, सीमा पार पाक सेना ने भी जवानों की संख्या बढा दी है। वहां भी सीमा पर तोपें लगाई जा रही हैं।
आगे जानिये आखिर अब क्या एक्शन होने वाला है सीमा पर
Loading...
Loading...