शिवपाल ने कहा, ‘हम ‘समाजवादी सेक्युलर मोर्चा’ नाम से नई पार्टी बना रहे हैं। इस पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव ही होंगे। नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को उनका सम्मान वापस दिलाने और समाजवादियों को एक साथ लाने के लिए इस मोर्चे का जल्द ही ऐलान होगा।’
सपा में वैसे ही बहुत बुरे हाल चल रहे है पहले अखिलेश और मुलायम का आपस में झगडा और फिर सपा की हार और अब चाचा शिवपाल का ये दाव आने वाले समय में अखिलेश के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है , बीजेपी की ऐतिहासिक जीत से वैसे भी छोट्टी पार्टियों का मनोबल काफी टूट चूका है , अब देखना ये होगा के शिवपाल up की राजनीती में कितना असर डाल पाते है
Loading...
Loading...