Trending Now
                                    
                                    रूस की राजधानी मॉस्को में 29 दिसंबर 2012 को एक विमान क्रैश होकर सड़क पर गिर गया था। यह विमान हादसा भी एक कार के डैशबोर्ड कैमरा में कैद हो गया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि क्रैश विमान का वीडियो एक कार से जा टकराता है। विमान हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई थी। –
5 अगस्त 2016 को इटली के बरगामो एयरपोर्ट पर एक कार्गो विमान रनवे को पार करके आगे निकल गया। रनवे पार करते हुए डीएचएल का यह विमान सड़क तक पहुंच गया था। इससे वहां सड़क किनारे लगी रेलिंग टूट गई और विमान को भी नुकसान पहुंचा। गनीमत यह रही कि किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ।अमेरिका के नॉर्थ पिनेलास में मैक मुलेन-बूथ रोड पर 22 मार्च 2014 को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो लड़कियों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था।
                      Loading...
                    
                  
                      Loading...
                    
                  