पीएम मोदी हमेशा लोगो को चौंकाने के मूड में रहते है. वे हमेशा कुछ ऐसा करते हैं जो अपने आप में नायाब हो जाता है. चाहे वो ड्रम बजाना हो या बांसुरी. चीनी राष्ट्रपति के साथ झूला झूलना हो. या जापानी पीएम के साथ गंगा आरती हो. या फिर आस्ट्रेलियाई पीएम को अक्षरधाम मंदिर के दर्शन कराना हो. उनकी हर अदा लोगो को भाती है. इस बार मोदी जी पंहुचे थे केदारनाथ बाबा के दर्शन हेतु.
और वहां एक ऐसा वाक्या हुआ जो लोगो में भी खूब चर्चित हुआ. असल में मोदी जी दर्शन के बाद जब लोगो से मिल रहे थे तभी उनकी नजर एक फौजी की गोद में खेल रही एक प्यारी सी बच्ची पर पड़ी वे सभी तुरंत उस बच्ची की और दौड़ पड़े और उसे पुचकारने लगे. मोदी जी के इसी अंदाज़ का विडियो वायरल हो रहा है जिसमे वो बच्ची को खेला रहे है. आप भी देखें विडियो;
Loading...
Loading...