कपिल शर्मा का शो बंद होने की कगार पर और इस वजह से अब वो ला रहे है एडल्ट मूवी स्टार ..जानिए कोन है ये

कपिल शर्मा का शो बंद होने की कगार पर पहुंच गया है और इस बात का असर शो की टीआरपी पर भी पड़ रहा है

5712
Share on Facebook
Tweet on Twitter

द कपिल शर्मा जैसे फैमिली शो में मोनिका एंट्री कराना जाहिर सी बात है कि लोगों को शो की तरफ खींचने का एक जरिया हो सकता है. शो को टीआरपी की रेस में वापस लाने के लिए शो की पूरी टीम और राइटर्स अपनी सारी कोशिशों को आजमाने में लगे हुए हैं.


बता दें कि हाल ही में कपिल शर्मा का सुनील ग्रोवर के साथ बड़ा झगड़ा हुआ है. जिसके बाद से सुनील ने शो से किनारा कर लिया है. शो देखने वाले मानते हैं कि उनके बिना यह फीका हो जाएगा. आखिर डॉक्टर मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी इस शो के पॉपुलर किरदार हैं. ऑस्ट्रेलिया ट्रिप के दौरान कपिल ने सुनील से फ्लाइट में झगड़ा किया था और उन्हें गालियां तक दीं थीं

Loading...
Loading...