सब को चोंकते हुए विश्वास ने AAP पार्टी में लिया ये बड़ा पद और बहार किया अमान्तुल्ला को …. बेबस केजरीवाल सिर्फ देखते रहगये

कुमार विश्वास ने खेला बड़ा दाव,,,

2467
Share on Facebook
Tweet on Twitter
आम आदमी पार्टी (आप) में पिछले 24 घंटे से चला आ रहा ड्रामा कुमार विश्वास के मान जाने से खत्म समझा जा रहा है. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के घर चल रही AAP की PAC की बैठक खत्म हो गई है। केजरीवाल एंड कंपनी कुमार को मनाने में कामयाब रही यही नहीं उनमें विश्वास दिखाते हुए उन्हें नई जिम्मेदारी भी दी.AAP ने कुमार विश्वास की शर्तों को भी मान लिया है. विश्वास ने कहा कि यह कोई वर्चस्व की लड़ाई नहीं है। उन्होंने कहा कि मेरा पार्टी संयोजक बनने का कोई इरादा नहीं, मेरी कुछ चिंताएं और असहमतियां थीं। जब भी ऐसी स्थिति आती है, तो हमेशा विचार-विमर्श किया जाता रहना चाहिए।

आगे देखिये की क्या राजस्थान चुनाव में आप की ओर से कुमार विश्वास चुनाव में मुख्य चेहरा होंगे.

Loading...
Loading...