16 बरस की बाली उमर में इंदिरा गाँधी को हुआ इश्क और जब बात उनके घर पता चली तो हुआ वो अंजाम जिसकी कल्पना उन्होंने कभी न की होगी

जब हुआ इंदिरा गांधी को 16 बरस का प्यार

4103
Share on Facebook
Tweet on Twitter

वो कहते है ना “न उम्र की सीमा हो न जन्म का हो बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन” तो ऐसा ही कुछ था इंदिरा गाँधी का प्यार उनको पहला प्यार अपने दोगुने से भी अधिक उम्र के व्यक्ति से हुआ था. जब वो 16 बरस की थी तब उन्हें ३४ बरस के उम्र के व्यक्ति से प्यार हुआ था.

 

 

 

हालाँकि उनका ये प्यार  मुकम्मल न हो सका. उसे लेकर उन्हें काफी बदनामी झेलनी पड़ी. लेकिन इश्क था तो था. इंदिरा गांधी को पहला प्यार रविन्द्र नाथ टैगोर के शांति निकेतन में अपने जर्मन प्रोफेसर से हुआ था. जिसका खुलासा होने के बाद उन्हें शांति निकेतन से निकाल भी दिया था. और उस प्रोफेसर को भी नेहरु के दबाव में संस्थान से निकाल दिया गया.

2 of 2

loading...