आप भी जानिए कोन सा वो फेमस एक्टर है जिस ने अपनी आवाज दी सुपरहिट मूवी बाहुबली को

‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ को लेकर लोगों में भारी क्रेज देखने को मिल रहा है. दर्शक हों या फिर समीक्षक इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे

475
Share on Facebook
Tweet on Twitter

शरद केलकर ने ‘बाहुबली’ का हिस्सा बनने के सफर के बारे में बताया, “मैं टीवी पर कई साल से काम कर रहा हूं. काफी लोग बोलते थे कि आपकी आवाज बहुत अच्छी है, डबिंग क्यों नहीं करते. एक डबिंग कंपनी है, जो बहुत सारी हॉलीवुड फिल्म की डबिंग करती हैं और उसका नाम ही ‘डबिंग’ है. मैंने वहां से डबिंग के गुर सीखे. मैं पेशेवर तरीके से डबिंग नहीं कर रहा था, लेकिन वहां से शुरुआत हुई.”

वह बताते हैं, “मैंने इस सीरीज की दोनों फिल्मों की डबिंग की है, लेकिन जब मैं लोगों को बताता हूं कि मैंने फिल्म में बाहुबली को आवाज दी है तो वे चौंक जाते हैं. उन्हें यकीन ही नहीं होता. मैं करण जौहर को बहुत पहले से जानता हूं, लेकिन जब उन्हें पता चला कि मैंने फिल्म में डबिंग की है, तो वह हैरान हो गए.”

आगे जानिये किस तरह की दिक्कत आती है इस तरह की मूवी बनाने में

2 of 3

loading...