Trending Now
‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ को लेकर लोगों में भारी क्रेज देखने को मिल रहा है. दर्शक हों या फिर समीक्षक इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे. ये फिल्म मूल रूप से तेलुगू में बनी है. क्या आपको पता है कि इसके हिंदी वर्जन में बाहुबली को किसने अपनी आवाज दी है? नहीं ना…तो हम आपको बता रहे हैं. कई सारी फिल्मों और फेमस हिंदी धारावाहिक में नज़र आ चुके अभिनेता शरद केलकर ने अपनी बाहुबली को अपनी दमदार आवाज दी है जिसके सभी कायल हैं.
टीवी की दुनिया के नामचीन शरद केलकर को उनकी दमदार आवाज के लिए काफी सराहा जाता रहा, लेकिन उनकी जिंदगी में यूटर्न उस वक्त आया, जब उन्होंने राजामौली की फिल्म ‘बाहुबली’ के लिए वॉयस टेस्ट दिया. इस बारे में खुद शरद केलकर का कहना है कि लोगों को यकीन ही नहीं होता कि उन्होंने बाहुबली के किरदार की डबिंग की है. बकौल शरद, यह फिल्म सफलता के नए पैमाने गढ़ने जा रही है. वह भविष्य में राजामौली की फिल्म में अभिनय करने को लेकर भी आश्वस्त हैं.
आगे जानिये कैसे शुरू हुआ इस कलाकार का सफ़र बाहुबली में
loading...