बड़ा खुलासा -अमरीका की ज़मीन में बिछ चुके है परमाणु बम , कभी भी होसकता है बड़ा धमाका ..

रूस की सेना के एक पूर्व कर्नल और सेना विशेषज्ञ ने एक रूसी अखबार (Komsomolskaya Pravda) का सनसनीखेज दावा

2936
Share on Facebook
Tweet on Twitter

रूस की सेना के एक पूर्व कर्नल और सेना विशेषज्ञ ने एक रूसी अखबार (Komsomolskaya Pravda) को दिए इंटरव्यू में सनसनीखेज दावा करते हुए कहा है कि ‘रूस अमेरिकी तट की जमीन के नीचे परमाणु हथियार बिछा रहा’ है। दावा करने वाले विशेषज्ञ का नाम विक्तोर बरानेत्ज है।


इस इंटरव्यू का अनुवाद मिडल ईस्ट मीडिया रिसर्च इंस्टिट्यूट (MEMRI) ने किया है। खबर के मुताबिक, विक्तोर ने बताया कि युद्ध की स्थिति में इन बमों में विस्फोट कर सुनामी लाई जा सकती है जिससे अमेरिका के तटीय इलाकों को भारी नुकसान होगा।

आगे जानिये आखिर रूस ऐसा खतरनाक काम क्यों कर रहा है

1 of 2

loading...