पिछले दिनों सोनू निगम का एक ट्विट काफी सुर्ख़ियों में रहा जिसमे उन्होंने मस्जिद में पढ़ी जाने वाली नामज़ जो कि तेज लाऊडस्पीकर में पढ़ा जाता है. इसको लेकर सवाल उठाये थे. सोनू निगम का कहना था कि तेज आवाज़ से उनकी नींद ख़राब होती है. सुप्रीम कोर्ट के मुताबिक रात १० बजे से सुबह 5 बजे तक लाउडस्पीकर बजाना गैर कानूनी है.
इसी बात को सोनू निगम ने गुंडा गर्दी बोल दिया था जिसपे विवाद गहरा गे था. पहेल मौलाना ने फतवा जारी किया और उसके बाद अब इस विवाद में शाहरुख़ खान भी कूद पड़े सोनू निगम को धमकी देते हुए उन्होंने भी ट्विट किया.
अगली स्लाइड पे क्लिक करे और जाने क्या धमकी दिया शाहरुख़ खान ने
Loading...
Loading...