बीबीसी उर्दू ने पुलिस अधिकारी फिदा हुसैन मासतोई को यह कहते हुए उद्धृत किया है, ‘जांच जारी है लेकिन अभी तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है. खबर में स्थानीय हिंदू काउंसलर लाल माहेश्वरी ने बताया, ‘ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने रात के एक बजे से सुबह पांच बजे के बीच में मंदिर में प्रवेश किया था. सुबह मंदिर में मुर्तिया नहीं थी सभी मुर्तिया गायब हो गयी थी|
मंदिर के इतिहास में यह पहली बार हुआ है.’ सिंध के मुख्यमंत्री के अल्पसंख्यक मामलों के सलाहकार डाक्टर खट्टो मल ने कहा कि तोड़फोड़ करनेवालों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. गारो राष्ट्रीय राजमार्ग से लगा हुआ है यहाँ पर 2,000 हिन्दू परिवार रहते हैं, उन्होंने पुलिस से अपील की है की इन मुर्तिचोरो को जल्द ही सजा दी जाये|
loading...