बड़ी खबर प्रजापति को जमानत देने वाले जज पर भी चलेगा मुकदमा योगी राज़ में नहीं बक्शा जायेगा किसी को जानिए और क्या कार्यवाही होगी जज पर,,,

नेता गायत्री प्रजापति को बचाने वाले जज को किया निलंबित

4070
Share on Facebook
Tweet on Twitter

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने स्थानीय अदालत द्वारा रेप के एक मामले में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति को दी गई जमानत पर शुक्रवार को रोक लगा दी। शुक्रवार को ही गायत्री प्रजापति को जमानत देने के फैसले के खिलाफ सरकार की याचिका पर सुनवाई के दौरान ही एडीजे ओम प्रकाश मिश्र के खिलाफ कार्रवाई के संकेत मिल गए थे। उसी समय मिश्रा के खिलाफ एक्शन लेने का कार्य शुरू हो गया था, और उन्हें अपनी इस गलती के लिए निलंबित किया गया|


मुख्य न्यायाधीश डीबी भोंसले ने कोर्ट से उठते ही इस बाबत निर्देश जारी किया। इलाहाबाद हाईकोर्ट के महानिबंधक डीके सिंह ने इस बात की पुष्टि की कि प्रशासनिक समिति ने एडीजे ओम प्रकाश मिश्र को निलंबित कर दिया है। वहीँ लखनऊ पुलिस गायत्री को जेल से निकलते ही गौतामीनगर गौताम्पल्ली ठाणे में दर्ज अन्य गंभीर अपराधों को ग्राउंड बना कर उनके खिलाफ इस्तेमाल कर रही है| प्रजापति पर जो आरोप हैं अगर वो सिद्ध हुए तो अधिकतम सजा में उन्हें फांसी भी   हो सकती है|

2 of 2

loading...