सुकमा में नक्सलियों के द्वारा किये गए हमले में CRPF के 25 जवानों की शहादत पर कोई कार्यवाही न करने पर पिछले 48 घंटो में गृहमंत्री राजनाथ सिंह पर पूरा देश आक्रोशित था | गृहमंत्रालय के एक उच्च अधिकारी ने मीडिया से संवाद में बताया कि मोदी जी के कहने पर जब राजनाथ सिंह ने मीटिंग बुलाई तो इस आइपीएस ने पूरी छूट देने की बात कही |
इस पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि सिर्फ छूट ही नहीं जो संसाधन आप कहोगे, हर चीज देंगे | क्या चाहिए आपको-हेलीकॉप्टर, टेक्निकल सपोर्ट, कमांडो, कुछ भी चिंता मत करिए | आपके काम में कोई दखल नहीं देगा, बस अब और जवानों की मौत नहीं होनी चाहिए | सब कुछ ले लो, मगर हमें नतीजा दो, बस इसी से हमें मतलब है |
आगे जानिये आखिर कौन हे वो दलेर आईपीएस और कौन कौन से कारनामे किये हैं इन्होने पहले
loading...