देविका इतनी सहमी हुई थी की उसने पुलिस और डॉ को अपने साथ हुए दुष्कर्म के बारे में नहीं बताया बस बोला की मेरे साथ छेड़छाड़ की गए है| दुष्कर्म का यह मामला तब सामने आया जब अदालत में जब देविका कोर्ट के सामने रोने लगी आखिर इतनी से बच्ची से न जाने कैसे कैसे सवाल पूछे जा रहे थे, जब जज ने उस से पुचा तब साड़ी बात सामने आई की उसके साथ दुष्कर्म हुआ है|
कोर्ट ने कहा, ‘पीड़िता काफी असुरक्षित वातावरण में रही। प्राकृतिक तौर पर यह असंभव है कि ऐसी स्थिति में बच्ची किसी पुरुष के पास इस तरह की स्थिति का उल्लेख करेगी।‘ कोर्ट ने बचाव पक्ष के दावे को खारिज किया कि युसुफ के इशारे पर आरोपी पर झूठा आरोप लगाया गया। कोर्ट ने उसकी मानसिक हालत समझी और उसे इन्साफ दिया, आजकल इस तरह की ख़बरें रोज़ सुनने को मिलती है,किस तरह के होते हैं ये दरिन्दे जो इन मासूमो को भी नहीं बक्शतेचाइल्ड एब्यूज की ऐसी दर्दनाक विडियो हम आपको दिखा रहे है, जिसे देखने के बाद आपको गुस्सा आ जायेगा|