दिल दहल जायेगा जब देखेंगे ये विडियो!!! क्या हुआ इस 9 साल की मासूम के साथ ,,,

9 साल की मासूम का दर्द

4494
Share on Facebook
Tweet on Twitter

देविका इतनी सहमी हुई थी की उसने पुलिस और डॉ को अपने साथ हुए दुष्कर्म के बारे में नहीं बताया बस बोला की मेरे साथ छेड़छाड़ की गए है| दुष्‍कर्म का यह मामला तब सामने आया जब अदालत में जब देविका कोर्ट के सामने रोने लगी आखिर इतनी से बच्ची से न जाने कैसे कैसे सवाल पूछे जा रहे थे, जब जज ने उस से पुचा तब साड़ी बात सामने आई की उसके साथ दुष्कर्म हुआ है|

कोर्ट ने कहा, ‘पीड़िता काफी असुरक्षित वातावरण में रही। प्राकृतिक तौर पर यह असंभव है कि ऐसी स्‍थिति में बच्‍ची किसी पुरुष के पास इस तरह की स्‍थिति का उल्‍लेख करेगी।‘ कोर्ट ने बचाव पक्ष के दावे को खारिज किया कि युसुफ के इशारे पर आरोपी पर झूठा आरोप लगाया गया। कोर्ट ने उसकी मानसिक हालत समझी और उसे इन्साफ दिया, आजकल इस तरह की ख़बरें रोज़ सुनने को मिलती है,किस तरह के होते हैं ये दरिन्दे जो इन मासूमो को भी  नहीं बक्शतेचाइल्ड एब्यूज की ऐसी दर्दनाक विडियो हम आपको दिखा रहे है, जिसे देखने के बाद आपको गुस्सा आ जायेगा|

 

 

 

2 of 2

loading...