बॉलीवुड के उम्दा कलाकारों में से एक विनोद खन्ना आज सुबह इस दुनिया को अलविदा कह गए. फिरोज खान और विनोद खन्ना फिल्म दयावान, कुर्बानी और शंकी शंम्भू में साथ नजर आए थे. साल 1980 में आई फिल्म ‘कुर्बानी’ ने विनोद खन्ना के खाते में एक और हिट फिल्म ला दी थी इसी दौरान इन दोनों की काफी अच्छी दोस्ती हो गई थी. 1968 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले विनोद खन्ना ने 140 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और उनकी फिल्मे हिट रहीं
विनोद खन्ना की तुलना आप अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा और फिरोज खान से कर सकते हैं| इन्होने महिलाओं के दिलों पर राज किया और लेडी किलर के नाम से मशहूर हुए, खबरों की मानें तो विनोद खन्ना को ब्लैडर कैंसर था. जब विनोद खन्ना अस्पताल में थे, तब उनके बेटे राहुल खन्ना ने बताया था कि डैड बिल्कुल स्वस्थ हैं और उन्हें जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी लेकिन किस्मत को ये कहाँ मंजूर था उन्हें तो अपनी दोस्ती निभानी थी|