राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के नगर निगम चुनाव में भाजपा को मिली बड़ी जीत के बाद एक बार फिर ईवीएम पर सवाल उठ रहे हैं। खासतौर पर दिल्ली में सरकार चला रही आम आदमी पार्टी इस मुद्दे को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रही है। आप नेताओं आशुतोष और परिवहन मंत्री गोपाल राय ने MCD में बीजेपी की जीत को मोदी लहर नहीं ईवीएम से पैदा की गई लहर बताया। यही नहीं पेपर बैलेट के मुकाबले ईवीएम के माध्यम को सस्ता भी समझा जाता है।
इससे पहले ईवीएम पर हाल में हुए यूपी, उत्तराखंड, पंजाब और गोवा चुनाव में भी उंगली उठ चुकी है। मायावती अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, हरीश रावत और अखिलेश यादव सहित कई बड़े राष्ट्रीय नेता भी ईवीएम को विलन के तौर पर पेश कर चुके हैं। ईवीएम पर उठते इतने सवालों के बीच चलिए जाने असल में ईवीएम क्या है? कैसे काम करती है और क्या इसमें टेंपरिंग हो सकती है?
आखिर क्या है EVM और कैसे होसकती है टेंपरिंग ???
Loading...
Loading...