बंगलुरु की रहने वाली एक राइटर ने चेतन भगत पर साहित्यिक चोरी का आरोप लगाया है चर्चित लेखक चेतन भगत के नॉवेल ‘वन इंडियन गर्ल’ की बिक्री पर एक जून तक के लिए रोक लगा दी गई है. लेखिका अन्विता बाजपेई की याचिका पर ये आदेश सुनाया. अन्विता का आरोप है कि चेतन का नॉवेल उनकी किताब ‘ऑड्स एंड एंड्स’ की एक शॉर्ट स्टोरी से बिलकुल मिलता-जुलता है. अन्विता की ये किताब साल 2014 में छपी थी और चेतन का नॉवेल साल 2016 में छपा था, उनका कहना है की चेतन ने की चोरी|
बीबीसी से बात करते हुए अन्विता ने कहा, “कोई भी दो कहानियों में इतनी समानता नहीं हो सकती. चेतन भगत की कहानी, उसका सीक्वेंस बिलकुल मेरी कहानी जैसा है, उनके अनुसार दोनों कहानियां बिलकुल एक जैसी ही हैं|
क्या चेतन भगत ने की चोरी???