छत्तीसगढ़ में सीआरपीएफ जवानों के कैंप पर हुए नक्सली हमले में मंगलवाल को कई नई जानकारियां सामने आई हैं। बताया जा रहा है कि इस हमले को पीपुल्स लिबरेशन ऑफ गुरिल्ला आर्मी (पीएलजीए) के लोगों ने अंजाम दिया है। 300 नक्सलियों के साथ मिलकर सीआरपीएफ कैंप पर हमले की साजिश को अंजाम दिया।
छत्तसीगढ़ के सुकमा में 25 CRPF जवानों की शहादत के पीछे कुख्यात नक्सली नेता वाडसे हिडमा का हाथ बताया जा रहा है.लेकिन इस अकेले ने सब कुछ नहीं किया बल्कि कुछ गद्दारों ने भी इसकी मदद करी है जिनके बारे में हम आपको आगे बताएँगे !!!बताया जा रहा है कि कल CRPF के जवान पोजीशन लेकर बैठे ही थे कि तभी अचानक जो हुआ वो भारत के इतिहास में काला दिन बन गया क्यूंकि इन चंद गद्दारों ने दे दिया नक्सालियों का साथ!!
अगले पेज पर पढ़ें किन गद्दारों की मदद से इन दरिंदों ने हमारे वीर सैनिकों पर वार किया !!!