MCD में BJP की प्रचंण्ड जीत से केजरीवाल कोमा में| दिल्ली सरकार खतरे में

सदमे में हैं केजरीवाल|

1634
Share on Facebook
Tweet on Twitter

दिल्ली निकाय चुनाव की तस्वीर लगभग साफ हो गई है। तीनों नगर निगमों (दक्षिणी दिल्ली, पूर्वी दिल्ली, उत्तरी दिल्ली) में बीजेपी बहुमत की ओर बढ़ती नजर आ रही है। मतगणना के शुरुआती एक घंटे में ही बीजेपी ने आप और कांग्रेस को काफी पीछे छोड़ते हुए निर्णायक बढ़त हासिल कर ली|


वहीं आप और कांग्रेस के बीच दूसरे नंबर की लड़ाई जारी है। देखना यह है की इस लड़ाई में कौन बाज़ी मारता है, कभी कांग्रेस आगे हो जाती है, तो कभी आप। बीजेपी नेताओं ने पार्टी की शानदार जीत का श्रेय पीएम मोदी की नीतियों को दिया है, मोदीजी की म्हणत रंग ला रही है| रुझानों के बाद अब नतीजे आने भी शुरू हो गए हैं। पहला नतीजा मधु विहार से आया है जहां बीजेपी की ममता धामा जीत गई हैं। इसके अलावा तिकल नगर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार जीत गए हैं, सीलमपुर से बीजेपी की शकीला बेगम ने जीत हासिल की है।, ये तो बस शुरवात है|

क्यूँ लगा केजरीवाल को झटका 

1 of 2

Loading...
Loading...