विज्ञान का रहस्य या कुदरत का करिश्मा???

100 साल में छठा मामला सुपरफ़ोएटेशन का

1124
Share on Facebook
Tweet on Twitter

इसकी मानवजाति के इतिहास की दुलर्भ घटनाओं में गिनती होगी. आप समझ सकते हैं कि बीते 100 सालों में ये छठी घटना है. एक ब्रितानी महिला ने बताया है कि उसे जुड़वा बच्चा होने वाला था तभी वो फिर से गर्भवती हो गईं और उन्होंने एक साथ तीन बच्चों को जन्म दिया, माना जा रहा है की वो पहले से ही गर्भवती थी, और उसी दौरान दुबारा प्रेग्नेंट हुई|

जब कोई महिला गर्भवती होने के दो हफ्ते या एक महीने के भीतर फिर से गर्भवती हो जाती है तो विज्ञान की भाषा में इसे ‘सुपरफ़ोएटेशन’ कहते हैं.प्रोफ़ेसर साइमन फ़िशेल प्रजजन मामलों के जानकार हैं. वे कहते हैं, “अमूमन ये होता नहीं है. लेकिन ऐसा हुआ. पहला मामला 1865 में दर्ज किया गया था.” ऐसे मामले जल्दी हे सुनने को नहीं मिलते|

आखिर कैसे हुए ये स्त्री दुबारा गर्भवती???

1 of 2

Loading...
Loading...