तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा की अरुणाचल प्रदेश यात्रा के विरोध में चीन धृष्टता पर उतर आया और उसने राज्य के छह जगहों को नया नाम देकर भारत को उकसाने की कोशिश की। हालांकि चीनी विशेषज्ञ का कहना है कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश में छह स्थानों का नाम बदलकर दलाई लामा की यात्रा का विरोध नहीं किया
बल्कि सीमावर्ती वार्ता में नई दिल्ली को कोई रियायत नहीं देने के लिए बीजिंग के संकल्प को व्यक्त किया है।चाइना वेस्ट नॉर्मल यूनिवर्सिटी में भारतीय अध्ययन केंद्र के निदेशक लांग सिनचुन ने कहा कि बीजिंग ने अरुणाचल प्रदेश के तिब्बती आध्यात्मिक नेता की बार-बार यात्रा कराने के नई दिल्ली के उकसाने वाले कदम के खिलाफ उदारता दिखाई, पलट कर वार नहीं किया।