तो इसलिए चीन ने बदले हैं अरुणाचल प्रदेश में छह स्‍थानों के नाम!

लांग सिनचुन का कहना है कि कुछ "कट्टरपंथी" भारतीयों ने सोचा था कि बीजिंग इस मुद्दे पर नई दिल्ली से सशस्त्र संघर्ष कर सकता है।

745
Share on Facebook
Tweet on Twitter

तिब्‍बती धर्मगुरु दलाई लामा की अरुणाचल प्रदेश यात्रा के विरोध में चीन धृष्टता पर उतर आया और उसने राज्य के छह जगहों को नया नाम देकर भारत को उकसाने की कोशिश की। हालांकि चीनी विशेषज्ञ का कहना है कि चीन ने अरुणाचल प्रदेश में छह स्थानों का नाम बदलकर दलाई लामा की यात्रा का विरोध नहीं किया

बल्कि सीमावर्ती वार्ता में नई दिल्ली को कोई रियायत नहीं देने के लिए बीजिंग के संकल्प को व्यक्त किया है।चाइना वेस्‍ट नॉर्मल यूनिवर्सिटी में भारतीय अध्ययन केंद्र के निदेशक लांग सिनचुन ने कहा कि बीजिंग ने अरुणाचल प्रदेश के तिब्बती आध्यात्मिक नेता की बार-बार यात्रा कराने के नई दिल्ली के उकसाने वाले कदम के खिलाफ उदारता दिखाई, पलट कर वार नहीं किया।

1 of 2

Loading...
Loading...