जहीर खान की मंगेतर ने कहा की वो दो बच्चो की माँ हैं, जानिए सच्चाई की कौन है इन बच्चों का पिता

अनिल कुंबले की बधाई पर सागरिका ने कहा- मैं दो बच्चों की मां हूं

4931
Share on Facebook
Tweet on Twitter

गौरतलब है कि जहीर और सागरिका पिछले 2 साल से साथ हैं. सागरिका अक्सर जहीर के साथ पार्टियों में नजर आ जाती थी. युवराज की शादी में भी सागरिका और जहीर एक साथ पहुंचे थे.दिल्ली डेयरडेविल्स के मैच में भी सागरिका जहीर की हौसला अफजाई के लिए पहुंचती रही हैं.

हालांकि, इसके बाद दिल्ली डेयर डेविल्स ने माफी मांगी और सही सागरिका को विश किया. हालांकि दोनों ही अबतक अपने रिश्ते को लेकर खामोश थे, लेकिन अब दोनों ने एक दूसरे को अपना हमसफर चुन ही लिया है.

3 of 3

Loading...
Loading...