जहीर खान की मंगेतर ने कहा की वो दो बच्चो की माँ हैं, जानिए सच्चाई की कौन है इन बच्चों का पिता

अनिल कुंबले की बधाई पर सागरिका ने कहा- मैं दो बच्चों की मां हूं

4929
Share on Facebook
Tweet on Twitter

टीम इंडिया के कोच कुंबले ने जहीर खान और सागरिका को सगाई की बधाई दी, लेकिन असली गड़बड़ तब हो गई जब कुंबले ने बधाई देने के लिए सागरिक घाटगे को टैग करने की जगह जानी-मानी पत्रकार सागरिका घोष को टैग कर दिया.सिर्फ अनिल कुंबले ही नहीं, दिल्ली डेयरडेविल्स ने भी गलत सागरिका को टैग कर दिया. इसके बाद सागरिका ने सबकी गलतफहमी दूर की.

उन्होंने कुंबले और दिल्ली डेयरडेविल्स को टैग करते हुए लिखा कि उन्होंने जिस सागरिका को टैग किया है, वे दो बच्चों की मां हैं. बता दें कि सागरिका घोष जाने-माने पत्रकार राजदीप सरदेसाई की पत्नी हैं.

आगे पढ़े उसके वाद क्या कहा कुंबले और उनकी टीम ने 

2 of 3

Loading...
Loading...