पिछले कुछ दिनों से दुनिया भर में आतंकी घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है. जिसको देखते हुए फिलीपिंस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतर्ते ने आतंकियों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. फिलिपिंस में एक कार्यक्रम में बोलते हुए दुतर्ते ने कट्टरपंथियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर कट्टरपंथी जिंदा पकडे गए तो वे उन्हें खा भी सकते हैं.बोहॉल के सेंट्रल रिजॉर्ट में आतंकी हमले की घटना के बाद भडक़े रॉड्रिगो दुतेर्ते ने यह बयान दिया.
फिलीपींस में बढ़ते नशे के कारोबार में लगे माफियाओं को भी रॉड्रिगो दुतेर्ते ऐसी ही धमकियां दे चुके हैं और कई नशा माफियाओं पर गोलियां चलवा चुके हैं. उन्होंने कहा कि अगर आप चाहते है कि मैं जानवर बन जाऊं, तो मैं वो भी सकता हूं. हम सब एक जैसे ही हैं. उन्होंने आंतकियों के चेतावनी देते हुए कहा कि मैं तुम्हें खाने के लिए परोस भी सकता हूं, और तुमसे 50 गुना गिर भी सकता हूं.