.तीन तलाक का दंश झेल चुकी राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी सुमायला जावेद को अब सीएम योगी आदित्य नाथ से इंसाफ की उम्मीद है। अंग्रेजी वेबसाइट एनडीटीवी के मुताबिक अमरोहा की रहने वाली सुमायला जावेद नेटबॉल की चैम्पियन रह चुकी है। उसकी जिंदगी में सब कुछ ठीक था, लेकिन बेटी पैदा होने के बाद उसके लिए मुश्किलों का सफर शुरू हो गया। दैनिक जागरण की रिपोर्ट के मुताबिक सुमायला नेटबाल की चैम्पियन खिलाड़ियों में शुमार है। उसने सात बार नेशनल और चार बार इंडिया लेवल पर अपनी टीम का प्रतिनिधित्व किया है। सुमायला को अपनी काबिलियत के लिए कई बार पुरस्कार भी मिला।
9 फरवरी 2014 को सुमायला की शादी लखनऊ के शख्स फारुक अली आजम अब्बासी से हुई के साथ हुई थी।कुछ दिनों तक तो सब कुछ ठीक ठाक रहा, लेकिन जल्द ही सुमायला के ससुराल वालों ने उसे दहेज को लेकर परेशान करना शुरू कर दिया। जल्द ही सुमायला को उसके मायके भेज दिया गया, यहां पर कुछ महीनों बाद सुमायला ने एक बेटी को जन्म दिया। इसके बाद सुमायला के पति का भी रवैया बदल गया। एक दिन तो सुमायला की दुनिया ही लूट गई जब उसके पति ने फोन पर ही उसे तीन तलाक कह दिया। उस दिन के बाद से आज तक इंसाफ के लिए सुमायला का संघर्ष जारी है। इस दौरान उसने राज्य के अधिकारियों से कई बार गुहार लगाई, लेकिन बकौल सुमायला एसपी सरकार में उसकी किसी ने नहीं सुनी। यूपी में नयी सरकार बनने के बाद सुमायला को इंसाफ की उम्मीद जगी है। सुमायला ने सीएम के जनता दरबार में पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है।बता दें कि इस वक्त देश में तीन तलाक पर बड़ी बहस चल रही है। तीन तलाक की शिकार मुस्लिम महिलाओं ने केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार से मांग की है कि इस कानून में संशोधन किया जाए। हालांकि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल बोर्ड ने इस में किसी भी तरह के बदलाव का विरोध किया है