देश में तीन तलाक के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश से भी हाल ही में एक तीन तलाक का मामला सामने आया है. जहां एक राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी को पति ने फोन पर तीन बार तलाक कहकर तलाक दे दिया.मामला उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले का है. जहां नेशनल लेवल की नेटबॉल खिलाड़ी शुमेला जावेद को उसके पति ने फोन पर तीन तलाक कहकर नाता तोड़ लिया और तलाक दे दिया. तलाक देने के पीछे सिर्फ इतना कारण था कि शुमेला ने एक बच्ची को जन्म दे दिया था.
जिसके कारण शुमेला के पति ने उसको तलाक दे दिया. फिलहाल शुमेला अपने माता-पिता के साथ रह रही हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को इस मामले की जांच कराने की मांग कर रही है. नेशनल लेवल की नेटबॉल खिलाड़ी शुमेला ने 7 बार राष्ट्रीय और 4 बार आल इंडिया प्रतियोगिताओं में भाग ले चुकी हैं.बता दें कि तीन तलाक की पीड़ित महिलाओं की मदद के लिए योगी सरकार ने बड़ा फैसला किया है. यूपी सरकार ने ऐसी महिलाओं के लिए आश्रम खोलने का फैसला किया है, जो तीन तलाक से पीड़ित हैं. पीड़ित महिलाओं के रहने और खाने-पीने के साथ, उनके बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था होगी. साथ ही उनको सिलाई, कंप्यूटर और स्व-रोजगार की भी सुविधा दी जाएगी.
आगे जाने क्या हुआ इस खिलाडी के साथ