Trending Now
सुलखान सिंह भदौरिया ने iit Roorkee से इंजीनियरिंग की डिग्री हांसिल की फिर FII (foreign institutional investor) की फिर सिविल सर्विस की तैयारी की तो भारतीय पुलिस में चुने गये वर्ष 1980 के बैच में ट्रेनिग के बाद 1983 में इनकी नौकरी पक्की हो गयी , तब से ले कर आज तक उन्होंने कई जिमेदारी संभाली है, वर्ष 2001 में वो लखनऊ के DIG बनाये गये इस दौरान उन्होंने कई भ्रष्ट पुलिस अफसर का तवादला करवा कर वो सुर्खियों में रहे
SBI से लोन लिया घर के लिए वैसे एक छोटा सा सरकारी कर्मचारी अरबों की दौलत बना लेता है वही उ प्र में ये इतने बड़े अधिकारी होने के बाद भी 3 कमरों के घर बनाने के लिए sbi बैंक से लोन ले रखा है, लखनऊ के अलकनंदा अपार्टमेंट में इनका माकन है गृह जनपद बांदा में महज 2.5 एकड़ जमीन है, बतौर आईपीएस इनकी नौकरी चतीस साल की है पर इन पर इतनी ही सम्पति हैl