सिर्फ 3 बम से पूरी दुनिया तबाह कर सकता है नॉर्थ कोरिया ….

143
Share on Facebook
Tweet on Twitter

पश्चिमी देशों के लिए नॉर्थ कोरिया के अनऑफिशियल एम्बेडसर अलेजान्द्रों काओ डी बेनोस ने वॉर्निंग दी है. मौजूदा तनातनी के बीच उन्होंने कहा है, नॉर्थ कोरिया महज तीन बमों से पूरी दुनिया को तबाह कर सकता है. उन्होंने ये बातें स्पेनिश न्यूज साइट Infobae को दिए एक इंटरव्यू में कही.

ये इंटरव्यू स्पेनिश में है जिसे पश्चिमी मीडिया ने प्रमुखता से जगह दी है अलेजान्द्रों मूलत: स्पेन के हैं और उन्हें पश्चिमी देशों में नॉर्थ कोरिया का राजदूत माना जाता है. वे नॉर्थ कोरिया में मानवाधिकार के आरोपों को खारिज करते आए हैं.उन्होंने कहा, उत्तर कोरिया को कोई छू भी नहीं सकता, अगर ऐसा होता है तो वहां के लोग बंदूकों और मिसाइलों से अपनी रक्षा करेंगे.

उत्तर कोरिया का जंग का ऐलान…….

1 of 2

Loading...
Loading...