पश्चिमी देशों के लिए नॉर्थ कोरिया के अनऑफिशियल एम्बेडसर अलेजान्द्रों काओ डी बेनोस ने वॉर्निंग दी है. मौजूदा तनातनी के बीच उन्होंने कहा है, नॉर्थ कोरिया महज तीन बमों से पूरी दुनिया को तबाह कर सकता है. उन्होंने ये बातें स्पेनिश न्यूज साइट Infobae को दिए एक इंटरव्यू में कही.
ये इंटरव्यू स्पेनिश में है जिसे पश्चिमी मीडिया ने प्रमुखता से जगह दी है अलेजान्द्रों मूलत: स्पेन के हैं और उन्हें पश्चिमी देशों में नॉर्थ कोरिया का राजदूत माना जाता है. वे नॉर्थ कोरिया में मानवाधिकार के आरोपों को खारिज करते आए हैं.उन्होंने कहा, उत्तर कोरिया को कोई छू भी नहीं सकता, अगर ऐसा होता है तो वहां के लोग बंदूकों और मिसाइलों से अपनी रक्षा करेंगे.
उत्तर कोरिया का जंग का ऐलान…….
Loading...
Loading...