दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव के लिए आज 270 सीटों पर सुबह 8 बजे से मतदान जारी है. दो सीटों पर मतदान नहीं हो रहा है उधर प्रचंड बहुमत के साथ विधानसभा चुनाव जीत सत्ता में आई आम आदमी पार्टी पहली बार एमसीडी चुनाव में बहुतम के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इस चुनाव में कांग्रेस और स्वराज पार्टी भी डटी हूई है. एमसीडी चुनाव में पहली बार नोटा का विकल्प दिया गया है.
सुबह 10.30 बजे तक 1.16% मतदान हुआ. सीएम केजरीवाल ने कहा, दिल्ली के लोग गंदगी के खिलाफ वोट दें. कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा, दिल्ली के लोग अच्छे शासन के लिए वोट दें, गंदगी और बीमारी दूर करने के लिए वोट करें. केजरीवाल अच्छी सरकार देने में नाकाम रहे.