पुलिस ने बताया की बेटे ने माँ की हत्या इसलिए की,क्यूंकि उसकी माँ ने उसे ममेरी बहन के साथ संबंध बनाते हुए पकड़ लिया था!पुलिस ने छान-बिन करते हुए यह पता लगाया की बेटे मनीष के ममेरी बहन के साथ अवैध संबंध थे! पुलिस ने बताया की बीते 30 सितंबर को मनीष की मां उर्मिला देवी ने बेटे को बहन के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था।
जिसके बाद मनीष को मां ने काफी फटकार लगाई और पिता से शिकायत करने की धमकी दी। खुलासे के डर से मनीष ने मौका देखकर उर्मिला देवी के सिर पर डंडों से वार कर दिया,जिनसे मनीष की माँ की मृत्यु हो गई!एसपी हरिनारायणचारी मिश्रा ने बताया कि, डबरा थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी रामाज्ञा पराशर की पत्नी उर्मिला देवी की उसके ही बेटे मनीष ने हत्या कर दी।
आगे देखिये वो खोफ नाक वीडियो जिस से देख कर आप का भी खून खोल जायेगा