महाराष्ट्र के नागपुर में गुरू और शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है. यहां एक टीचर ने छात्रा को आईकार्ड देने के बदले उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की बात कही. छात्रा ने टीचर की इन बातों को फोन पर रिकार्ड कर लिया. पुलिस ने आरोपी टीचर के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
टीचर ने सारी मर्यादा लाँघ दी , गुरु और शिष्य के बिच का रिश्ता तार तार किया , आज कल जिस तह का माहोल चल रहा है उस से किसी भी रिश्ते में आँख बंद कर के विश्वास करना मुश्किल है मिली जानकारी के मुताबिक, 20 वर्षीय पीड़िता नागपुर में एक निजी इंस्टीट्यूट में पढ़ाई कर रही है. छात्रा की कुछ दिन पहले परीक्षा थी. पीड़िता के अनुसार, 13 अप्रैल को परीक्षा के बाद वह गलती से अपना फोन और आईकार्ड वहीं भूल गई थी. छात्रा का फोन और आईकार्ड शिक्षक अमित गणवीर को दे दिया गया.
आगे देखिये वो वीडियो जिस में गुरु ने लाँघ दी सारी सीमा