आग्रह करता हूं कि वे अपनी बुरी आदतें बदल लें. वर्ना हम उन्हें पूरी तरह से बदल देंगे

बीजेपी के नेता ने क्या विवादित शब्द बोले जानिए पूरी खबर

32
Share on Facebook
Tweet on Twitter

मैं तृणमूल कांग्रेस के अपने भाइयों से आग्रह करता हूं कि वे अपनी बुरी आदतें बदल लें. वर्ना हम उन्हें पूरी तरह से बदल देंगे. वहीं, घोष की टिप्पणी को भड़काऊ करार देते हुए टीएमसी के महासचिव पार्थ चटर्जी ने कहा कि समृद्ध विरासत वाली बीजेपी जैसी पार्टी के किसी नेता के मुंह से इस तरह की टिप्पणी अप्रत्याशित है.वह इस तरह की नफरत भरी टिप्पणी सत्ता के लोभ में तथा लोगों को भड़काने के लिए कर रहे हैं

. यह दुखद है कि एक राजनीतिक पार्टी जिससे श्यामा प्रसाद मुखर्जी जैसे नेता जुड़े रहे हैं, उसके पास राज्य में ऐसे लोगों का चेहरा है.दिलीप घोष अक्सर अपने बयानों के लेकर चर्चा में रहते हैं. घोष की शैक्षणिक योग्यता पर कई बार सवाल खड़े हुए थे. आरटीआई के मुताबिक घोष ने बीते साल विधानसभा चुनावों से पहले चुनाव आयोग के सामने दाखिल हलफनामे में झाड़ग्राम पॉलीटेकनिक कालेज से डिप्लोमा हासिल करने का दावा किया था. लेकिन इस बारे में उन्होंने कोई ब्योरा नहीं दिया था

स्लाइडर के जरिये पढ़ें पूरी पोस्ट..

2 of 2Next

loading...
मदरसे के संचालक मौलाना कबरूद्दीन फरान का एक वीडियो वायरल !
इस लड़के लड़की ने किया ऐसा डांस जिसे देख इंसानियत हो हो जाये शर्मसार ! वीडियो देखें
नीता अंबानी का विजय माल्या के साथ MMS हुआ लीक, दाव पर अम्बानी परिवार की इज्जत
इस मौसम में डिम्पल यादव का ये डांस देखकर मिस मत कीजियेगा
नाभियों में छुपे होते हैं स्त्रियों के सारे राज़, ऐसे लगाये पता..
अपनी यौन इच्छाओं की पूर्ति के लिए मुगल हरम में हिन्दू महिलाओं के साथ-साथ, अपनी बेटियों के साथ भी