इस मासूम बच्ची के डरी-सहमी होने के कारण पिता ने घर के हर कमरे में CCTV लगवा दिया, उसके फुटेज को जब जांचा गया और जो सामने आया उसे देखकर किसी के भी होश उड़ जायेंगे।

पिता ने लगवाया CCTV लड़की के लिए , सके बाद जो सामने आया हैरान हो जायेगे

6445
Share on Facebook
Tweet on Twitter

अभी के युग में भूत, प्रेत और आत्माओं के होने की बातें मानना एक बेमानी सी लगती है। कुछ लोग तो इसे मन का वहम बताते है तो कुछ मनगढंत कहानियां तो कोई इन चीजों को अन्धविश्वास मानते हैं। लेकिन, कई बार हमारे सामने ऐसी रहस्यमयी घटनाएं आ जाती है जिन्हें चाहकर भी हम मुंह नहीं मोड़ पाते।

इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपके क्या किसी के भी रोंगटें खड़े हो जाएंगे।दरअसल, ये वीडियो फ्रांस का है जहां एक व्यक्ति ने अपने घर के हर कमरे में CCTV कैमरा लगवा दिया था। सारे घर में कैमरा लगवाने के पीछे की मुख्य वजह थी उसकी मासूम बच्ची, जो घर में अकेले रहती है। वो मासूम बच्ची पिछले कई दिनों से डरी और सहमी हुई रहने लगी थी।

आगे देखें उस CCTV की फुटेज 

1 of 2

Loading...
Loading...