इंटेलिजेंस ब्यूरो ने पीएम मोदी और सीएम योगी पर बम से हमले का अलर्ट भेजा है. देश की राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में आतंकी हमले का खतरा है. भारत की आंतरिक खुफिया एजेंसी की मुंबई शाखा ने राज्य सरकारों को अलर्ट भेजा है. दिल्ली और यूपी को भेजे गए इस अलर्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नाम है.
सीएम योगी पर बम से हमले की साजिश
आईबी के मुताबिक सीएम योगी पर बम से हमले की साजिश रची गई है. पीएम मोदी पर भी बम से हमले की आशंका जताई गई है. उत्तर प्रदेश में आतंकी हमले के बाबत प्रदेश में रेड अलर्ट जारी करते हुए को पुलिस को सावधान रहने की नसीहत दी गई है. यूपी सुरक्षा विभाग की ओर से 21 अप्रैल, 2017 को समस्त पुलिस महानिरीक्षकों को पत्र लिखकर अलर्ट रहने के लिए कहा गया है. पत्र में बताया गया है कि आतंकी भगवा रूप में किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकते हैं.