चीन को भारतीय इलाकों के नाम बदलने का अधिकार नहीं, भारत ने जताया कड़ा विरोध

चीन सरकार के कदम पर कड़ा एतराज़ जताते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा कि अरुणाचल भारत का अभिन्न अंग है

181
Share on Facebook
Tweet on Twitter

भारत ने अरुणाचल के छह स्थानों का नाम बदलने और इन नामों को स्टैंडरडाइज करने के चीन के फैसले पर कड़ा एतराज़ जताया है. गुरुवार को भारत ने साफ कर दिया कि अरुणाचल प्रदेश भारत का अभिन्न अंग है. चीन द्वारा अरुणाचल प्रदेश में छह स्थानों के चीनी नाम का एलान करने के बाद भारत और चीन के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है.

गुरुवार को शहरी विकास मंत्री वैंकेया नायडू ने साफ शब्दों में दोहराया कि अरुणाचल भारत का अभिन्न हिस्सा है और चीन के पास भारतीय इलाकों के नाम बदलने का अधिकार नहीं है. वैंकेया नायडू ने कहा, “अरुणाचल प्रदेश की हर एक इंच जमीन भारत की है. भारतीय शहरों का नाम बदलने का हक चीन के पास नहीं है.” दरअसल दलाई लामा के अरुणाचल दौरे के ठीक बाद चीन ने यह पहल की.

1 of 3

Loading...
Loading...