शायद इस खबर को पढने के बाद आप प्यासे रहना पसंद करेंगे मगर सड़क किनारे पानी कभी नहीं पियेंगे .. दिल थाम कर पढ़े ये खबर

जांच में यह बात सही निकलने पर घोष ने 10 दुकानदारों पर कार्रवाई करने का फैसला किया है।

12888
Share on Facebook
Tweet on Twitter

अतिन ने सभी दुकानदारों से इस्तेमाल होने वाली बर्फ का नमूना लिया। उन्होंने कहा, ‘इस तरह की बर्फ का इस्तेमाल पोस्टमॉर्टम हाउस और इंडस्ट्रियल एरिया में ही होता है।’ नगरपालिका को पता चला है कि लगभग 80 दुकानों में ऐसी बर्फ का यूज होता है। मेयर ने सभी दुकानदारों से इस बर्फ का इस्तेमाल बंद करने के आदेश दिए हैं। उन्होने बताया कि सामान्य बर्फ मंहगी होने के कारण दुकानदार शवगृह की बर्फ सस्ते में ले आते हैं।


जांच के दौरान कई दुकानदार दुकान समेटकर भाग निकले। अतिन ने इसके साथ ही बाकी खाने-पीने की चीजों की भी जांच की। एक दुकान पर पहुंचने का बाद अतिन ने फ्राई हो रहे चिकन पर एसिड की बूंदें डालीं तो कुछ ही देर में पीले चिकन का रंग लाल हो गया। अतिन ने बताया कि यह जो पीला रंग था यह पेंटिंग हाउस में इस्तेमाल किया जाता है। अधिकारियों ने चिकन की दुकान सीज कर चिकन और चटनी का नमूना साथ ले लिया। इसके बाद अतिन ने फ्री स्कूल स्ट्रीट इलाके में बर्फ बेचने वाली दुकान में नोटिस लगा दी जिसमें लिखा था, ‘यह बर्फ केवल मुर्दों के लिए है’।

2 of 2

Loading...
Loading...