क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि आप ठेले वाले से जो शरबत खरीदकर पी रहे हैं उसमें पड़ी बर्फ शवगृह की हो! वैसे ये कल्पना नहीं हकीकत है। कोलकाता के न्यू स्ट्रीट एरिया में ठेले वाले ऐसा ही कर रहे थे। काफी कम पैसे मिल जाने के कारण ठेले और कई दुकानदार शवगृह की बर्फ का इस्तेमाल कर रहे थे। यह बर्फ शवों को सड़ने से बचाने में इस्तेमाल की जाती है। कोलकाता के मेयर अतिन घोष ने जांच अभियान चलाकर ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की है।
बुधवार को कोलकाता नगर पालिका के मेयर अतिन घोष ने खाने-पीने की दुकानों पर जांच अभियान चलाया। मेयर से शिकायत की गई थी कि सड़कों पर शरबत बेचने वाले और कई दुकानदार शवगृह की बर्फ का इस्तेमाल कर रहे हैं। जांच में यह बात सही निकलने पर घोष ने 10 दुकानदारों पर कार्रवाई करने का फैसला किया है।
आगे जानिए और कहा कहा इस्तमाल होती है ये बर्फ