शायद इस खबर को पढने के बाद आप प्यासे रहना पसंद करेंगे मगर सड़क किनारे पानी कभी नहीं पियेंगे .. दिल थाम कर पढ़े ये खबर

जांच में यह बात सही निकलने पर घोष ने 10 दुकानदारों पर कार्रवाई करने का फैसला किया है।

12889
Share on Facebook
Tweet on Twitter

क्या आप कल्पना कर सकते हैं कि आप ठेले वाले से जो शरबत खरीदकर पी रहे हैं उसमें पड़ी बर्फ शवगृह की हो! वैसे ये कल्पना नहीं हकीकत है। कोलकाता के न्यू स्ट्रीट एरिया में ठेले वाले ऐसा ही कर रहे थे। काफी कम पैसे मिल जाने के कारण ठेले और कई दुकानदार शवगृह की बर्फ का इस्तेमाल कर रहे थे। यह बर्फ शवों को सड़ने से बचाने में इस्तेमाल की जाती है। कोलकाता के मेयर अतिन घोष ने जांच अभियान चलाकर ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की है।

बुधवार को कोलकाता नगर पालिका के मेयर अतिन घोष ने खाने-पीने की दुकानों पर जांच अभियान चलाया। मेयर से शिकायत की गई थी कि सड़कों पर शरबत बेचने वाले और कई दुकानदार शवगृह की बर्फ का इस्तेमाल कर रहे हैं। जांच में यह बात सही निकलने पर घोष ने 10 दुकानदारों पर कार्रवाई करने का फैसला किया है।

आगे जानिए और कहा कहा इस्तमाल होती है ये बर्फ

1 of 2

Loading...
Loading...