देश में आजकल बड़ा अजीब सा माहोल है ! एक तरफ देश में बलात्कार की घटनाएँ जहाँ बढती जा रही हैं , और इसको लेकर विपक्ष सरकार को आए दिन घेरती भी है वहीँ दूसरी तरफ अगर आरोपी समुदाए विशेष का निकल आए तो अपनी ज़बान पीछे ले लेती है !
इस खेल में देश के बड़े – बड़े नेता और राजनितिक पार्टियों सहित बहुत से सेक्युलर फिल्म स्टार जैसे आमिर,मुनवर राणा इत्यादि शामिल हैं ! अभी हाल में सोशल मीडिया में इनके खिलाफ लोगों में आक्रोश भी दिखा !मगर कहा जाता है की भारत के लोग भूतकाल को बहुत जल्दी भूल जाते हैं ! अख़लाक़ के मामले में छाती पीटने वाले नेता और मीडिया डॉक्टर नारंग के केस में नपुंसक बन जाते हैं ! लेकिन आज हम आपको एक मौलाना की ऐसी हरकत दिखने वाले हैं जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है !
जी हाँ इस मौलाना की हरकत देखने के बाद आपका भी खून खोलेगा !!!