भारत को आजादी की बहुत महंगी कीमत चुकानी पड़ी. नतीजा यह हुआ कि मुल्क दो हिस्सों में बंट गया. हिंदुस्तान और पाकिस्तान. हिन्दुओं के लिए हिन्दुस्तान और मुसलमानों के लिए पाकिस्तान. भारत 565 रियासतों को एकजुट करके बनाया गया. उस पार के हिन्दुओं को हिंदुस्तान जाना पड़ा और इधर के मुसलमानों को उस पार. लेकिन बहुत से हिन्दू परिवार तमाम संघर्षों के बीच पाकिस्तान में रुक गए और बहुत से मुसलमानों ने पाकिस्तान जाना स्वीकार नहीं किया.
एक ऐसा ही शाही परिवार है जो पाकिस्तान में सालों से बादशाहत कर रहा है. उनकी बादशाहत और दबंगई के बहुत किस्से भी हैं लोग जानते हैं कि वह अल्पसंख्यक समुदाय से होते हुए भी पाकिस्तान की कट्टर जनता और सरकार से नहीं डरते. बल्कि पाकिस्तानी सरकार पर भी उनका अपना दबदबा है
देखें वीडियो कैसे इनकी बादशाहत है कायम :