लगातार हार का सामना कर रही कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अगले दो सालों में छह राज्यों के चुनाव के लिए देश भर से 40 नेताओं की टीम को बूथ स्तर पर पार्टी के लिए जमीन तैयार करने का काम दिया है। राहुल गांधी ने इन लोगों से बाकायदा लिखकर वायदा लिया है कि वे इस काम के लिए महीने में कितने दिन दे सकते है।कांग्रेस उपाध्यक्ष ने दो टूक कहा कि अगर आप समय नहीं दे सकते तो मुझे बिना झिझक के बोल सकते है। इसमें कोई बुराई नहीं है। मगर मुझे ऐसे लोग चाहिए जो इस काम के लिए अपना मुझे समय दे सकें। इस सुपर 40 टीम का काम पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम देखेंगे।
राहुल गांधी ने 12 रकाबगंज रोड पर मंगलवार को देर शाम विशेष बैठक बुलाई थी। इसमें देश भर से 40 लोग आए थे। उत्तर प्रदेश से राजेश मिश्र, अनुग्रह नारायण सिंह, हरियाणा से दीपेंद्र हुड्डा, राजस्थान से जुबेर अहमद, आंध्र प्रदेश से पल्लम राजू, असम से सुष्मिता देव, असम से ही राणा गोस्वामी समेत कई लोग थे। राहुल ने बैठक में कहा, ‘मुझे आप लोगों की विश्वसनीयता पर पूरा भरोसा है। आप मुझे कितना समय दे सकते हो। इस साल और अगले कई चुनाव हैं। मुझे स्लिप पर लिखकर बताओ आप महीने में कितने दिन इस काम को देंगे।’
आगे देखिये क्या रणनीति है कांग्रेस की और क्या प्लान है 2019 को लेकर